कैराना। पुलिस ने हरियाणा से चुराई गई बाइक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
रविवार को खुरगान बाईपास फ्लाईओवर के निकट पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार को पकड़ लिया, जिसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पंकज पुत्र राजवीर निवासी गांव मंजूरा थाना निस्सिंग जनपद करनाल हरियाणा बताया।
आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी अंकुश पुत्र रमेश के सहयोग से जनपद करनाल से उक्त बाइक को चोरी किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही, गिरफ्तार आरोपी का चालान कर दिया है।
...............