शामली। राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ चौधरी चरण सिंह तिराहे पर पहुंचकर स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
शुक्रवार को इस अवसर पर अरविंद झंझोट ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी वर्गों के लिए एक समान दृष्टि से कार्य किया और विशेष रूप से उन्होने गरीब वर्गों व मजदूरों का विशेष ध्यान रखा।
अरविंद झंझोट ने कहा कि देश को मजबूत करने में भरण पोषण में गांव का एवं गरीब मजदूर वर्गों का व किसानों आदि को स्वस्थ रखने में सफाई कर्मचारियों का विशेष योगदान है। गरीब मजदूर वर्गों के हितो के लिए इन्हें बराबरी का अधिकार दिलाने के लिए सरकार अवश्य कदम उठाएं और देश के नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिए उन्हें बीमारी से बचाने के लिए सफाईकर्मी पूरी निष्ठा के साथ में कार्य कर रहा है। और वर्ष 2006 से स्थानीय निकायो में संविदा सफाई कर्मचारी कार्यरत है उनको सरकार ने अभी तक नियमित नहीं किया है, जबकि वाल्मीकि समाज के लोग निरंतर संविदा कर्मचारियों को निमित्त करने की मांग करते चले आ रहे हैं।
वाल्मीकि समाज के नेता अरविंद झंझोट ने सरकार से जनहित मेंअनुरोध करते हुए कहा है कि संविदा सफाई कर्मचारियों को निमित्त किया जाए। तथा जो कम वेतन पर नगर पालिका परिषदो में कार्यरत है उन्हें संविदा में समायोजित किया जाए। जिससे सफाई मजदूरों को भी काफी राहत मिलेगी।
इस दौरान अरविंद झंझोट राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ नंदू प्रसाद, मोहम्मद गयूर अली, अरुण झंझोट, विनोद पहिवाल व डॉक्टर सुरेश चंद शामिल रहेः
.....................