कैराना। जानलेवा हमले के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान निवासी बासिद पुत्र फरजन्द ने चार लोगों पर अपनी भतीजी पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। बृहस्पतिवार को पुलिस ने मामले में वांछित चल रहे गांव इस्सोपुर खुरगान निवासी फारूख पुत्र यासीन को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार दांव बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।
.........................