पथिकों ने लिया सड़क सुरक्षा संकल्प

👉 विजय सिंह पथिक कॉलेज में सड़क सुरक्षा शपथ 

👉 जरा संभल के  घर सुरक्षित पहुंचना है 

👉 मर्जी है आपकी आखिर सिर है आपका 
कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई एवं विज्ञान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
      मंगलवार को प्राचार्य प्रोफेसर योगेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए आह्वान किया कि सड़क और यातायात सुरक्षा का आरंभ हमें अपने परिसर से ही आरंभ कर एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। 
     जनपद शामली के सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अजय बाबू शर्मा ने छात्र छात्राओं को अवगत कराते हुए बताया कि भारत में यूरोपीय देशों में के मुकाबले वाहन अनुपात दश प्रतिशत ही है जबकि सड़क दुर्घटनाओं का अनुपात दस गुना है। अतः सड़क सुरक्षा जागरूकता एक महत्वपूर्ण विषय है।          राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर डॉली ने युवाओं को सचेत करते हुए बताया कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं का कारण युवा जोश होता है। सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना जीवन पर भारी पड़ जाती है और रीटेक का कोई चांस जिंदगी नहीं देती है। 
     विज्ञान संकाय के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर मदन पाल ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। सक्रिय छात्र-छात्राओं में जैद, तुषार, अभिषेक, सागर, सावेज, आजम, जिशान, विशाल, वंश, जयकरण, कनक, आयशा, प्रीति, दिव्या, रूमा, आयुषी, रिचा आदि ने आयोजन में सहयोग किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं कार्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा।
......................
Comments