कैराना। जिला बार एसोसिएशन कैराना में संविधान दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विपिन त्यागी जिला शासकीय अधिवक्ता गाजियाबाद व मुख्य वक्ता शैलेंद्र शर्मा विभागाध्यक्ष विधि विभाग डी ए वी कॉलेज मुजफ्फरनगर रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर राजेंद्र प्रसाद व संचालन महासचिव आलोक चौहान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व मां शारदा के समक्ष द्वीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
वहीं, मुख्य वक्ता शैलेंद्र शर्मा के द्वारा संविधान के विषय पर विस्तार पूर्वक अपने विचार रखें साथ ही सभी अतिथिगण को माल्या अर्पण कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
इस दौरान अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह, महासचिव विभोर पुंडीर, संजय चौहान, सतेंद्र धीरियान, अशोक पुंडीर, अमित मित्तल, पंकज सैनी, करतार सिंह, राधेश्याम गोयल, शगुन मित्तल, धर्मवीर सिंह, श्याम सिंह, खड़क सिंह चौहान, ब्रह्म सिंह, दिनेश चंद शर्मा, राजकुमार चौहान, रामकुमार वशिष्ठ, रवि वालिया, नीरज चौहान, व सत्यवीर सहित आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
वही, कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रगान का आयोजन हुआ।
.......................