कैराना। शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार ब्लॉक व पालिका में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कार्यक्रमों में 124 युगलों की शादी संपन्न कराई गई।
शनिवार को ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान व ब्लॉक प्रमुख हर्षल चौधरी रहे। कार्यक्रम में 48 हिंदू और 54 मुस्लिम युगलों की शादी विधि-विधान से संपन्न कराई गई। एक ही पंडाल में फेरे लिए गए, तो वहीं निकाह पढ़ाए गए। एमएलसी ने नवयुगलों को प्रमाण पत्र दिए। इस अवसर पर बीडीओ जितेंद्र कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।
उधर, नगरपालिका की ओर से सरायं भूमि परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 22 हिंदू- मुस्लिम युगल वर-वधू का विवाह संपन्न कराया गया। पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व उप जिलाधिकारी कैराना अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे स्वप्निल कुमार यादव ने नवयुगलों को प्रमाण-पत्र व सामान वितरित किया। इस दौरान समस्त सभासदगण सहित जैगम हुसैन कार्यालय अधीक्षक, राकेश कुमार अकाउंटेंट, तासीम अली जलकल लिपिक, रविंद्र कुमार सफाई लिपिक, इनाम हसन गृहकर लिपिक, इरशाद अली निर्माण लिपिक, मोहम्मद असलम स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक व रविकांत योजना लिपिक तथा पालिकाकर्मी आदि मौजूद रहे।
..............