एकमुश्त समाधान योजना‘ की अवधि 16 जनवरी तक बढ़ी

 
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 के अन्तर्गत घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, निजी नलकूप एवं औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को जनहित में सूचित किया जाता है कि उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 द्वारा ‘एकमुश्त समाधान योजना‘ जो 8 नवम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक लागू की गयी थी। योजना के तृतीय चरण में पंजीकरण की अन्तिम तिथि 31.12.2023 से विस्तारित करते हुये 16 जनवरी 2024 निर्धारित कर दी गयी है। चोरी के प्रकरणों में भी निर्धारण राशि पर छूट की 16 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी गयी है। योजना की अन्य सभी नियम व शर्ते यथावत रहेंगी। 
       प्रबन्ध निदेशक, श्रीमती चैत्रा वी. ने बताया कि योजना में अब तक लगभग 268.94 करोड़ रूपये की छूट से लगभग 1067739 विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित हो चुके हैं। इनमें घरेलू 935423, वाणिज्य 46355, निजी संस्थान 465, निजी नलकूप 82084 एवं औद्योगिक 3412 श्रेणी के उपभोक्ता शामिल हैं। प्रबन्ध निदेशक ने कहा है कि जो उपभोक्ता योजना का लाभ लेने से वंचित रह गये है वो जल्द से जल्द योजना में शीघ्र पंजीकरण कराकर सरचार्ज में छूट का लाभ उठा सकते है। 
      प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि, योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा है कि विद्युत शिविरों का आयोजन नियोजित रूप से अधिक से अधिक संख्या में किया जाये जिससे कि उपभोक्ताओं को घर के निकट पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शिविर आयोजन होने से पूर्व आयोजित होने वाले शिविर का स्थान, तिथि का लाउडस्पीकर और घर-घर मुनादी तथा अन्य माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये जिससे कि उपभोक्ता पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठा सके।
.....................
Comments