👉 सपा विधायक ने प्रदूषित पेयजल को लेकर उठाया था मुद्दा
👉 जांच के लिए सैंपल जल निगम को भेजे
👉 जांच के लिए सैंपल जल निगम को भेजे
कैराना। सपा विधायक नाहिद हसन द्वारा नगर में प्रदूषित पानी का मुद्दा उठाए जाने के बाद पालिका प्रशासन हरकत में आ गया। नगर पालिका परिषद ने सभी 28 वार्डों से पानी के सैंपल भरवाने के बाद जांच हेतु जल निगम को भेज दिए हैं।
पिछले दिनों कैराना विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक नाहिद हसन ने विधानसभा में अतारांकित प्रश्न उठाया था। उन्होंने नगर पालिका परिषद कैराना के वार्ड—2, 6, 10 व 27 में हैंडपंपों व आपूर्ति किए जा रहे पानी के प्रदूषण को लेकर पूछा था। इसके बाद विधानसभा सचिवालय ने गत 19 जनवरी को नगर पालिका परिषद कैराना से जवाब मांगा था। इसी को लेकर नगर पालिका परिषद प्रशासन हरकत में आ गया।
मंगलवार को नगर पालिका परिषद की टीम नगर क्षेत्र के सभी 28 वार्डों में पहुंची। जहां स्थानीय लोगों की मौजूदगी में नलकूप से आपूर्ति हो रहे पेयजल व हैंडपंपों से पानी के सैंपल भरे। प्रत्येक वार्ड से एक—एक सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
उधर, नगर पालिका परिषद कैराना के जलकल विभाग के लिपिक चौधरी तासीम अली ने बताया कि नगर क्षेत्र के सभी 28 वार्डों से पानी के 28 सैंपल लेकर जांच हेतु जल निगम शामली को भेजे गए हैं।
————————————————