👉 डेरा प्रमुख राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर आ गए है । राम रहीम को हरियाणा सरकार ने 50 दिनों की पैरोल मंजूर कर दी है जिन्हें पुलिस की मौजूदगी में हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल से उत्तरप्रदेश के बागपत स्थित बरनावा डेरा आश्रम में देर रात्रि करीब 8 बजे लाया गया है।
राम रहीम इंसा को इस वर्ष की ये पहली पैरोल मंजूर हुई है इससे पहले वह 13 दिसम्बर 2023 को ही 21 दिनों की पैरोल पूर्ण करके जेल भेजे गए थे । मिली जानकारी के अनुसार, बाबा राम रहीम को बीते चार वर्षों में 9वी बार पैरोल दी गयी है। इस बार 50 दिनों की पैरोल मंजूर हुई है जब राम रहीम अपने बरनावा स्थित डेरा आश्रम में ठहरेंगे। ये पैरोल तीन अलग अलग कारणों से खास मानी जा रही है।
👉 पहली तो यही कि 22 जनवरी को पूरा देश अयोध्या में होने जा रही प्रभु श्री राम की नवनिर्मित मन्दिर व प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसको लेकर देशवासी काफी उत्साहित है और इसे एक पर्व के रूप में दीवाली मनाते हुए सेलेब्रेट करेंगे।
👉 दूसरा 25 जनवरी को डेरा सच्चा सौदा के दूसरे बादशाही गुरु शाह सतनाम सिंह का जन्मदिवस है जिसपर डेरा अनुयायी हर्षोल्लास से डेरे पर भंडारा करते है और बाबा राम रहीम की संगत, उनके प्रवचनों को सुनती है।
👉 तीसरा ये पैरोल इसीलिए भी खास है कि जल्द ही लोकसभा के चुनाव होने वाले है। इसीलिए बाबा की पैरोल को कई अलग अलग बिंदुओं से जोड़कर देखा जा रहा है।
वही, राम रहीम के बरनावा आश्रम आने को लेकर खुफिया विभाग और एलआईयू की टीम भी अलर्ट हो गयी है। रात्रि करीब आठ बजे राम रहीम बागपत स्थित बरनावा डेरा आश्रम में पहुँच गए है यही से अपने अनुयायियों को ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से सन्देश दे रहे है।
.....................