कैराना। जनपद न्यायालय में 94 ओथ कमिश्नरों की नियुक्ति की गई।
तहसील कैराना, जनपद न्यायालय शामली एट कैराना में 94 अधिवक्ताओं को ओथ कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया है, जिनमें सुरेश भारद्वाज, रवि वालिया, शालिनी कौशिक, अमित कुमार, फरहत खान, कुलदीप कुमार, शक्ति सिंघल, मोहम्मद अजमल, फराज सिद्दीकी, राहुल सिंह, सोमपाल, आरिफ हुसैन, मोहम्मद उस्मान, अंकुर कुमार, मोहम्मद शारिक, हारुन सैफी, सन्नी चौहान, मोहम्मद सादिक, शुभम गोयल व तरुण मित्तल सहित आदि अधिवक्ताओं के नाम शामिल हैं।
------------