👉 विजय सिंह पथिक कॉलेज में आयोजित हुई जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता
👉 पथिकों ने सांसद के साथ सुना प्रधानमंत्री का उद्बोधन
कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नारकोत्तर महाविद्यालय कैराना के सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता विकसित भारत 2047 में मुख्य अतिथि भाजपा सांसद कैराना प्रदीप चौधरी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा शक्ति का राष्ट्र विकास में सार्थक संदोहन आवश्यक है। युवा राष्ट्र के विकास की रीढ हैं।
शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र शामली की युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने कार्यक्रम की थीम के बारे में बताते हुए युवाओं को प्रेरित किया कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के साथ इन प्रतियोगिताओं में जनपद स्तर पर चयनित युवाओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं प्रतिभाग का अवसर मिलेगा। प्राचार्य प्रोफेसर योगेंद्र कुमार ने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम समरोहक सांस्कृतिक परिषद प्रभारी अजय बाबू शर्मा ने बताया कि जनपद स्तरीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में युवा प्रेरणा की प्रतियोगिताएं अनवरत जारी हैं। निर्णायक मंडल में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर डॉली, एनसीसी अधिकारी डॉक्टर राम कुमार तथा डॉक्टर अंकित शर्मा रहे।
सांसद द्वारा विकसित भारत के लिए शपथ दिलाई गई।
प्रतियोगिता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का लाइव उद्बोधन भी प्रसारित किया गया। सांसद के साथ जनपद के सम्मानित जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गिनीषा वी वी पीजी कॉलेज शामली, द्वितीय स्थान तनुश्री धीमान वी वी पीजी कॉलेज शामली तथा तृतीय स्थान प्राची शर्मा गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज शामली ने प्राप्त किया। समस्त प्रतिभागियों को प्रतिभाग प्रमाणपत्र, निर्णायक मंडल को सम्मान पत्र सांसद ने प्रदान किए। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा स्वामी विवेकानंद की ताम्र प्रतिमा के साथ सांसद कैराना का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर भूमेश कुमार, डॉक्टर योगेंद्र पल सिंह, डॉक्टर अंचल यादव डॉक्टर राकेश कुमार का सहयोग रहा। आयोजन में पप्पन, मसीचरण, फरमान, अब्दुल्लाह, शीरीन, नाजिया, रवि और नीरज का सहयोग रहा।
........................