कैराना। शासन-प्रशासन के आदेशों के अनुपालन में पालिका प्रशासन द्वारा स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत विशेष अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त करने के साथ ही दो हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे उप जिलाधिकारी कैराना स्वप्निल कुमार यादव के निर्देशन व कर अधीक्षक शाकिर हुसैन के नेतृत्व में नगर के जामा मस्जिद क्षेत्र में स्वच्छ तीर्थ अभियान और स्वच्छ शहर प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान के तहत विशेष अभियान चलाकर तीन दुकानो से प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद कर उसे जब्त की गई तथा साथ ही दुकानदारों से दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान पॉलिथीन विक्रेताओं भंडारण करने वालों एवं प्रयोग करने वालों में हड़कंप मचा देखा गया। उधर, पालिका प्रशासन द्वारा पॉलिथीन के प्रयोग करने वालों को चेतावनी दी गई है कि यदि कोई व्यक्ति जिनमें विक्रेता /भंडारण व प्रयोग करते पाया गया उसकी पॉलिथीन जब्त करने के साथ-साथ जुर्माना वसूल किया जाएगा तथा उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
इस दौरान पालिका के स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक मोहम्मद असलम अंसारी, परियोजना विश्लेषक चांद खान, कर संग्रहकर्ता राकेश कुमार व सतीश मलिक सहित आदि शामिल रहे।
......................