हमारा वोट ही हमारे और हमारे क्षेत्र का भविष्य तय करता है : राकेश सैनी
कैराना (शामली)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कैराना देहात मे स्थित बंजारा बस्ती और आस पास के क्षेत्र मे रहने वाले वंचित समाज के व्यक्तियों को मतदान का महत्व समझाते हुए बताया की लोकतंत्र के उत्सव मे सबसे अधिक महत्व वोट का है। इसके लिए सबसे पहले आपको देखना है की मतदाता सूची मे आपका नाम पंजीकृत है या नही। अगर आपका नाम पंजीकृत नही है तो सर्वप्रथम मतदाता सूची मे अपना नाम पंजीकृत अवश्य करायें।
         प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ के प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने आगे बताया कि मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। क्योंकि आपका मत ही आपकी समस्याओ का समाधान करेगा इसलिए अपने मत का प्रयोग होशपूर्वक करें जाति, धर्म आदि के आधार पर अपने मत का प्रयोग न करें। आपका मत आपकी समस्याओ के साथ साथ क्षेत्र का विकास भी करता है। शिक्षा के साथ साथ रोजगार के अवसर भी मिलते हैं। वोट ही हमारे और क्षेत्र का भविष्य तय करता है।
...............................
Comments