अपमिश्रित शराब व यूरिया के साथ तस्कर गिरफ्तार

कैराना। पुलिस ने शराब तस्कर को अवैध 50 लीटर अपमिश्रित शराब व दो किलोग्राम यूरिया के साथ गिरफ्ता कर जेल भेजा।
          रविवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए गये अवैध शराब के अपराध में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 50 लीटर अपमिश्रित शराब व दो किलोग्राम यूरिया सहित गिरफ्तार किया। 
        पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पता आसिफ उर्फ नाक पुत्र इशाक उर्फ शाका निवासी ग्राम गोगवान थाना कैराना जनपद शामली बताया।
        उधर, पुलिस ने आरोपी शराब तस्कर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही उसे चालानी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
..................
Comments