सोमवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में कोतवाली कैराना पुलिस ने एक वाहन चोर को चोरी की एक ईको गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम-पता आरिफ पुत्र जहूर हसन निवासी ग्राम बलवा थाना कोतवाली शामली बताया।
ज्ञात हो कि गत रविवार 28 जनवरी को अकबर पुत्र हाकम अली निवासी सेक्टर-29 पानीपत जनपद पानीपत हरियाणा की ईको गाड़ी नम्बर HR91A 8306 को कांधला अड्डा से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। इसके संबंध में करना कोतवाली पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।
उधर, कैराना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार वाहन चोर आरिफ निवासी बलवा थाना शामली को संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।
........................