अभियान चलाकर विद्युत बकाया वसूला


कैराना। विद्युत विभाग व विजिलेंस टीम ने नगर में अभियान चलाकर करीब 10 लाख रुपये बकाया वसूल किया।
   बुधवार को विद्युत विभाग के एसडीओ ओपी बेदी व विजिलेंस के एसआई ब्रह्मपाल सिंह ने नगर के मोहल्ला आलकलां सहित कई मोहल्लों में बकाया वसूली अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने करीब 10 लाख रुपये का बकाया वसूल किया। इसके अलावा बकाया जमा नहीं करने पर 160 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे गए। वहीं, एकमुश्त समाधान योजना के तहत 85 उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन भी किए गए। एसडीओ ओपी बेदी ने बताया कि विद्युत उपभोक्ता कनेक्शन विच्छेदन से बचने के लिए समय पर अपने बिलों का भुगतान करना होगा। टीम में अवर अभियंता सुनील कुमार, टीजी—2 कय्यूम आदि मौजूद रहे।
—————————————————


Comments