चैंपियनशिप में रचित ने मेडल झटका

कैराना। बागपत में आयोजित अंतर्जनपदीय बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप में नगर निवासी रचित गुर्जर ने प्रथम स्थान पाकर मेडल प्राप्त किया। विजेता का जोरदार स्वागत किया गया।
         जनपद बागपत में हाल ही में अंतर्जनपदीय बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें अलग—अलग जनपदों से तीन दर्जन से अधिक युवाओं ने भाग लिया। 
     इस अवसर पर नगर के मोहल्ला आलकलां निवासी रचित गुर्जर ने बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसे नेशनल पॉवरलिफ्टर जैकी चौधरी द्वारा मेडल और स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। बाद में रचित गुर्जर कैराना पहुंचा, जिसका फूल—मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। रचित ने अपनी सफलता का श्रेय पॉवरहाउस जिम के ट्रेनर कासिम चौधरी को दिया है। वह इसी जिम में प्रैक्टिस करता है।
............................
Comments