कैराना। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रविवार को विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुज चौहान पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सर्वसमाज केे हितों के लिए काम कर रही है। जनता को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
वहीं, विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल में भी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए तथा कुछ युवकों को स्मृतिचिह्न भी दिए गए। इस दौरान एसडीएम स्वप्निल यादव, पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी,नोडल अधिकारी कैराना पालिका कर अधीक्षक शाकिर हुसैन सहित आदि मौजूद रहे।
.............................