बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा व कानून व सामाजिक न्याय विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

कांधला (शामली)। कस्बे के पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर स्व० बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट की जयंती पर मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा एक श्रद्धांजली सभा और कानून व सामाजिक न्याय विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।
      बुधवार को आयोजित कार्यक्रम मे संदीप पंवार, शायान, सोनू कल्याण, तरसपाल एडवोकेट आदि ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये गये। वही, गीता जैन एडवोकेट द्वारा देशभक्ति गीत "ए मेरे प्यारे वतन" प्रस्तुत किया गया। जिसे सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा सराहा गया।
    कार्यक्रम में बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति ऑनलाइन कानूनी प्रश्नोत्तरी में शायान एडवोकेट कैराना को विजेता और संदीप पंवार एडवोकेट बागपत और सोनू कल्याण एडवोकेट ऊन को उपविजेताओं के सम्मान से सम्मानित किया गया। गीता जैन एडवोकेट शामली और संजय अग्रवाल एडवोकेट कैराना को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।
     कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ एडवोकेट  के सुपुत्र उत्कर्ष गौड़ एडवोकेट रहे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्व बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट को जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन कैराना के पूर्व अध्यक्ष खड़क सिंह चौहान एडवोकेट ने की। उन्होंने बाबू कौशल प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित जनों को कानून और सामाजिक न्याय के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
        ट्रस्ट की अध्यक्षा शालिनी कौशिक एडवोकेट द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ शीत लहर के प्रकोप में भी कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।                     कार्यक्रम में मंच का कुशल संचालन ट्रस्ट की महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारत शर्मा, गोपाल ठाकुर, दिग्विजय सिंह जादौन एडवोकेट खुर्जा ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ एडवोकेट के अधिवक्ताओं के हित में निरन्तर किए जा रहे प्रयासों के सम्बन्ध में जानकारी दी और आगामी बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनावों में उनके लिए उपस्थित अधिवक्ताओं से वोट की अपील की।                  
      इस दौरान तरसपाल एडवोकेट द्वारा गरीब एवं जरूरतमंदों को कम्बल वितरण व ट्रस्ट द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में धर्म सिंह, मन्दिर के पुजारी पंडित राधेश्याम, पंडित प्रभाकर शर्मा, विकास, उमेश सहित आदि मौजूद रहे।
..............................

Comments