👉 अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह का हमीरपुर हुआ तबादला
👉 नगर निगम लखनऊ की सहायक नगर आयुक्त (अधिशासी अधिकारी श्रेणी फर्स्ट) प्रज्ञा रानी नियुक्त की गई मुजफ्फरनगर की प्रथम महिला अधिशासी अधिकारी
कैराना (शामली)। लगभग 3 वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद कैराना से अधिशासी अधिकारी के पद से हस्तांतरित होकर मुजफ्फरनगर का कार्यभार ग्रहण करने वाले अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह का 3 वर्ष का कार्यभार पूर्ण होने पर शासन द्वारा उनका तबादला हमीरपुर इसी पद पर कर दिया है जबकि उनके स्थान पर नगर निगम लखनऊ की सहायक नगर आयुक्त (अधिशासी अधिकारी श्रेणी फर्स्ट) प्रज्ञा रानी को मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद का अधिशासी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बता दे कि नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर में महिला अध्यक्ष है। वही, मुजफ्फरनगर इतिहास में पहली बार अधिशासी अधिकारी पद पर महिला की नियुक्ति की गई है। देखा जाए तो अध्यक्ष के साथ पहली बार महिला को अधिशासी अधिकारी पद पर नियुक्त किया गया है।
...........................