कैराना से लखनऊ के लिए बस सेवा शुरू


कैराना (शामली)। सामाजिक कार्यकर्ता की मांग पर परिवहन विभाग ने अब कैराना से लखनऊ के लिए सीधी बस सेवा प्रारंभ कर दी है। इससे लखनऊ जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
   नगर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं निरंतर तत्पर सामाजिक संगठन के अध्यक्ष शमून उस्मानी ने गत सात फरवरी को कैराना से प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित विभिन्न शहरों के लिए बस सेवा का अनुरोध किया था। इसके बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लिया तथा बस संचालन शुरू कर लिया। मेरठ डिपो की दो बसें लगी है। एक बस प्रतिदिन दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कैराना बस स्टेशन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी, जो शामली, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली व सीतापुर से होते हुए रात्रि करीब दो बजे तक लखनऊ पहुंचेगी। 
           उधर, लखनऊ से दूसरी बस चलकर निर्धारित समय तक कैराना पहुंचेगी। एक बस का कैराना से प्रतिदिन संचालन होगा। समाजसेवी शमून उस्मानी ने बताया कि उनके द्वारा अन्य मार्गों के लिए भी बस संचालन की मांग की गई है। शीघ्र ही बसों के संचालन की उम्मीद है। उधर, बस सेवा प्रारंभ होने के बाद यात्रियों को राहत मिलेगी।
.............................
Comments