👉 युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग, खिलें चेहरे
शामली। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं महारानी लक्ष्मीबाई आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में बाबरी आईटीआई में एक दिवसीय रोजगार मेलें का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
सोमवार को आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ करते हुए संस्थापक मांगेराम आर्य ने छात्रों को रोजगार के लिए प्रेरित किया एवं युवाओ को कौशल शिक्षा के प्रति जागरूक किया। विशिष्ट अतिथि सूरज आर्य द्वारा भी युवाओं को भारतीय अर्थव्यवस्था को कौशल शिक्षा के रूप मे मजबूत करने का आग्रह किया।
रोजगार मेले मे अजय कुमार जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा भविष्य में भी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया एवं अभ्यर्थियों की करियर काउंसलिंग भी की गई।
मेलें मे 10 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 162 छात्रों ने अलग-अलग कंपनियों मे साक्षात्कार दिया। रोजगार मेलें मे अतिथियों द्वारा 81 छात्रों को आँफर लेटर दिया गए एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रोजगार मेलें मे अभिषेक सैनी, जावेद सैफी, सतेंद्र कुमार, बबलू कुमार, योगेश प्रताप राणा, मो आकिब, अनुज जोशिया व दिग्विजय ठाकुर सहित आदि मौजूद रहे।