👉 दोनों तस्करों के कब्जे से 10 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ चरस, दो मोबाइल फोन तथा तस्करी में प्रयुक्त कार भी हुई बरामद
कैराना। पुलिस व सर्विलांस सैल की संयुक्त कार्यवाही में 02 मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी के साथ ही उनके कब्जे से अवैध 10 किलो 20 ग्राम चरस दो मोबाइल फोन व तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद की गई।
बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए गये मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में कोतवाली कैराना पुलिस व सर्विलांस सैल शामली की संयुक्त कार्यवाही में 02 मादक पदार्थ तस्करों को 10 किलो 20 ग्राम चरस, दो मोबाइल फोन व तस्करी में प्रयुक्त 01 कार सहित गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम गुफरान पुत्र मुला माजिद निवासी मौहल्ला आलकलां कस्बा व थाना कैराना व भूरा उर्फ अब्दुल वाजिद पुत्र उस्मान निवासी ग्राम खेड़ीकरमू थाना कोतवाली शामली जनपद शामली बताये। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही उन्हें चलानी कार्यवाही करते हुए सक्षम न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
👉 पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि उपरोक्त बरामद चरस को हम अपने साथी सखावत पुत्र जुल्फान निवासी माल्हीपुर थाना कांधला जनपद शामली के साथ मिलकर शिवकुमार उर्फ सतीश निवासी नानपारा जनपद बहराइच से खरीद कर लाये थे। सखावत उपरोक्त पूर्व से ही जेल में निरूद्ध है। आज हम लोग चरस को हरियाणा में जाकर बेचने की फिराक में थे और तभी हमें पुलिस ने पकड़ लिया।
..........