👉 बार एसोसिएशन कैराना व नगर पालिका कैराना में शोक श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन
कैराना (शामली)। वरिष्ठ अधिवक्ता इंतजार अहमद के ससुर पूर्व विधायक एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष बाबू बशीर अहमदके निधन पर अधिवक्ताओं व पालिका कर्मियों में शोक छाया।
बार एसोसिएशन कैराना के पूर्व अध्यक्ष इंतजार अहमद के ससुर पूर्व विधायक एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष बाबू बशीर अहमद के निधन पर सोमवार को बार भवन में बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष ब्रह्म सिंह की अध्यक्षता व महासचिव नसीम अहमद के संचालन में शोक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें दो मिनट का मौन धारण रखकर दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद, खड़क सिंह चौहान, प्रेमचंद गर्ग, राजवीर सिंह, अन्नत कुमार, सन्नी चौहान, शाहिद राजपूत, बृजमोहन कश्यप, मो मुस्तफा, बाबू राम गौतम, रवि वालिया, मो आरिफ सिद्दीकी, शगुन मित्तल, विनय शर्मा, आरिफ चौधरी, मोनू शर्मा, मुन्नवर हसन, कुलदीप कुमार, तारिक रजा, तरूण मित्तल, सादिक चौहान, राहुल सिंह, जयपाल सिंह कश्यप, मो आसिफ सिद्दीकी, गोविंद सिंह, नीरज चौहान,अरशद अली चौहान, कृष्ण कुमार शर्मा व सत्यवीर सहित आदि अधिवक्तागण शामिल थे।
उधर, नगर पालिका परिषद कैराना कार्यालय में सोमवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष बाबू बशीर अहमद के निधन पर पालिका कर्मियों द्वारा शोक सभा का आयोजित किया गया जिसमें 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक पूर्व पालिकाध्यक्ष बाबू बशीर अहमद की आत्मा शांति एवं परिवार को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोकसभा में मुख्य रूप से चौधरी तासीम अली, इरशाद अली, रविंद्र कुमार, विपुल पंवार, इंतजार अब्बासी, सतीश मलिक सहित पालिकाकर्मी व सभासदगण मौजूद रहे।
बता दे कि कस्बे के मोहल्ला खैलकलां निवासी पूर्व विधायक एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष कैराना बाबू बशीर अहमद का लंबी बीमारी के दौरान शनिवार रात हरियाणा राज्य के पानीपत में एक निजी हॉस्पिटल में निधन हो गया था। जिनको रविवार को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
--------------