स्टांप वेंडर्स के तहसील अध्यक्ष बने मो प्रवेज
कैराना (शामली)। ऑल यूपी स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन का मो. प्रवेज को तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
   एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा द्वारा स्टांप विक्रेता मो. प्रवेज को तहसील अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। इसके अलावा विशाल कंसल को महामंत्री बनाया गया। वहीं, तहसील / कचहरी परिसर में स्टांप वेंडरों द्वारा नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों का फूल—मालाएं डालकर जोरदार स्वागत किया गया।
      इस दौरान रोशन लाल सैनी, सुभाष चंद कंसल, प्रवीण कुमार, सुशील कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, राजेश शर्मा, फलेल सिंह चौहान, धन प्रकाश, जयकरण व विकास सिंघल आदि मौजूद रहे।
............................
Comments