स्वर्गीय बाबू कुशल प्रसाद एडवोकेट की पुण्यतिथि पर की गई अर्पित श्रद्धांजलि

कांधला (शामली)। पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर कांधला में स्वर्गीय बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट की पुण्य तिथि पर मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) के पदाधिकारियों द्वारा बाबू कौशल प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
     शुक्रवार को बार एसोसिएशन कैराना के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं बाबू जी के अभिन्न एवं ईस्ट मित्र कृष्ण कुमार शर्मा एडवोकेट द्वारा बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट की स्मृति में मन्दिर ट्रस्ट को प्रदत्त सुरेंद्र मोहन पाठक के दो उपन्यास "मुझसे बुरा कौन" एवं "बहुरूपिया" बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति पुस्तकालय में पाठकों के अध्ययन हेतु दाखिल की गई जिसे कृष्ण कुमार शर्मा एडवोकेट द्वारा ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट को बुखार होने के कारण उनके प्रतिनिधि छोटे भाई मौ. अजमल एडवोकेट को 29 फ़रवरी 2024 को अपने चेंबर पर सौंपी गई, जिन्हें मौ.अजमल एडवोकेट द्वारा ट्रस्ट की अध्यक्ष को मन्दिर ट्रस्ट के आधिकारिक कार्यालय आवास कौशल प्रसाद एडवोकेट पर आकर प्रदत की गई।
    मन्दिर ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट द्वारा वे दोनों उपन्यास मन्दिर ट्रस्ट की महासचिव डॉ शिखा कौशिक को सौंपकर उन्हें पुस्तकालय में पाठकों के अध्ययन हेतु दाखिल कर लगभग 600 पुस्तकों को पठन-पाठन हेतु समर्पित कर दिया गया है।
...................
Comments