मंदिर के जीर्णोद्धार से पूर्व भूमि माता का पूजन

कैराना। कस्बे के माता मंगला वाली मंदिर स्थित बाबा बजरंगबली के बाल रूप में प्रतिष्ठत प्राचीन सिद्धपीठ मंदिर श्री बाल हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य बाबा बजरंगबली के आशीर्वाद से फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी (आंग्ल तिथि अनुसार 6 मार्च 2024 दिन बुधवार) को प्रातः 10:00 बजे भूमि माता के पूजन के पश्चात प्रारंभ हुआ।
     पंडित जी ने विशेष पूजा अर्चना और मंत्र उच्चारण के उपरांत भूमि पूजन कराया इस दौरान मुख्य रूप से अशोक कुछल, रजत गर्ग, पीयूष क़ुछल, शगुन मित्तल एडवोकेट, प्रदीप वर्मा, नरेंद्र सिंघल, अभिषेक सिंघल, मोहित सैनी, अनुज वर्मा, अर्पित, हरिराम प्रजापति व अनिल कुमार मित्तल आदि मौजूद रहे।
......................
Comments