दिल्लीवासी दो तस्कर हरियाणा मार्का अवैध शराब के साथ कैराना में गिरफ्तार
👉 29 पेटी अवैध अंग्रेजी व देसी शराब, तस्करी में प्रयुक्त कार तथा शराब तस्करी से प्राप्त किए गए 85 हजार की नगदी भी हुई बरामद
कैराना। पुलिस ने दिल्लीवासी दो शराब तस्कर को 29 पेटी अवैध अंग्रेजी व देशी शराब तथा शराब तस्करी मे प्रयुक्त कार सहित शराब तस्करी से प्राप्त किये गये 85 हजार रुपये की नकदी बरामद की है।
     बुधवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु चलाए जा रहे अवैध शराब निर्माण व तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 2 अभियुक्तो को पानीपत बाईपास पुल कैराना से 29 पेटी अवैध अंग्रेजी व देशी शराब (कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये), शराब तस्करी मे प्रयुक्त ब्रेजा कार नंबर DL11CD 6706 तथा शराब तस्करी से प्राप्त 85 हजार रुपये सहित गिरफ्तार किया। 
        पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम पते पंकज कुमार पुत्र वैधनाथ तथा रोहित सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह निवासीगण गली नं0 09 संजय कालोनी थाना समयपुर बादली नार्थ वेस्ट दिल्ली बताये है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही उन्हें चलानी कार्यवाही करतेे हुए जेल रवाना कर दिया है।
.......................

Comments