कैराना। पवित्र माह-ए-रमजान के प्रथम जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। इस अवसर पर अमन—चैन के लिए विशेष दुआएं मांगी गई।
शुक्रवार को पवित्र माह-ए-रमजान के प्रथम जुमे को लेकर नगर की प्राचीन जामा मस्जिद सहित विभिन्न प्रमुख मस्जिदों दरबार वाली, पीपलो वाली, शहीद ताज खा वाली, सराय वाली, अड्डे वाली व मदरसा इशाअतुुुल इस्लाम वाली मस्जिद सहित आदि में अकीदतमंदों की खासी भीड़ उमड़ी। उन्होंने जुमे की नमाज अदा कर देशभर में अमन—चैन व खुशहाली के लिए विशेष कामना की गई। इससे पूर्व जामा मस्जिद के खतीब मौलाना ताहिर हसन ने संबोधन किया।
शुक्रवार को पवित्र माह-ए-रमजान के प्रथम जुमे को लेकर नगर की प्राचीन जामा मस्जिद सहित विभिन्न प्रमुख मस्जिदों दरबार वाली, पीपलो वाली, शहीद ताज खा वाली, सराय वाली, अड्डे वाली व मदरसा इशाअतुुुल इस्लाम वाली मस्जिद सहित आदि में अकीदतमंदों की खासी भीड़ उमड़ी। उन्होंने जुमे की नमाज अदा कर देशभर में अमन—चैन व खुशहाली के लिए विशेष कामना की गई। इससे पूर्व जामा मस्जिद के खतीब मौलाना ताहिर हसन ने संबोधन किया।
उन्होंने कहा कि रमजान का महीना बहुत बड़ी नेअमत है, जिसकी हमें कद्रदानी करनी चाहिए। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि रमजान के पाक महीने में भी कुछ लोग रोजा नहीं रख रहे हैं। घरों में बड़ों को रोजे रखने चाहिए, ताकि वह अपने बच्चों को भी रोजे के लिए प्रेरित कर सके। उन्होंने कहा कि मदारिस दीन के किले हैं। हमें मदरसों में भी योगदान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वैसे तो पूरे साल जकात दी जाती है, लेकिन इस महीने में जकात अधिक दें, ताकि अधिक पुण्य हासिल हो। वहीं, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस भी अलर्ट रही।
....................