👉 वांछित चल रही पायल महेश्वरी की सूचना पर 25 हजार रुपये का पुलिस ने घोषित किया था इनाम
मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस ने कुख्यात संजीव उर्फ जीवा की पत्नी पायल महेश्वरी सहित 9 के विरुद्ध गैंगस्टर का मामला दर्ज किया था पायल महेश्वरी के फरार चलने पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था इस के विरुद्ध पायल महेश्वरी ने सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल की थी जिस की आज सुनवाई थी।
मालूम हुआ है कि उनके सुप्रिम कोर्ट के वकील सिद्धार्थ भटनागर ने बहस की सुप्रिम कोर्ट नें पायल महेश्वरी की गिरफ्तारी पर स्टे जारी कर आदेश दिया कि पायल महेश्वरी जांच मे सहयोग करेगी और अगली सुनवाई के लिए 9 अप्रेल नियत की है।
..................