कैराना (शामली)। पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को शामली बाईपास के निकट पुलिस व एसओजी टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 350 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम ताबिश पुुत्र मतलूब निवासी मोहल्ला आलकलां कैराना व नदीम पुत्र गय्यूर निवासी मोहल्ला इस्लामनगर कैराना बताए।
एसएचओ वीरेंद्र कसाना ने बताया कि आरोपी बरामद बाइक को तस्करी में इस्तेमाल किया करते थे, जिनके दो अन्य साथियों के नाम भी मुकदमे में शामिल किए गए हैं।
........................