सफाई लिपिक के साथ की अभद्रता, दी तहरीर


कैराना (शामली)। पालिका के सफाई लिपिक के साथ फोन पर अभद्रता का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
   बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद कैराना में कार्यरत सफाई लिपिक रविन्द्र कुमार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया है कि नगर के मोहल्ला आलदरम्यान निवासी युवक आशु उन्हें फोन कर एक सफाई कर्मचारी के कार्यक्षेत्र परिवर्तित करने का दबाव बनाता है। आरोप है कि जब उन्होंने अधिकारी द्वारा कार्यक्षेत्र बदलने की बात कही, तो उनके साथ गाली—गलौज की गई। पीड़ित ने बताया कि आरोपी इससे पूर्व में भी उनके साथ अभद्रता कर चुका है। मामले मेें पुलिस से कार्यवाही की मांग की गई है।
————————————————
Comments