कैराना (शामली)। जंगल में अज्ञात युवक का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता न मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।
बुधवार कीप प्रातः पुलिस को सूचना मिली कि भूरा रोड जंगल में तोहिद के खेत के पास एक शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त का प्रयास किया। शव 25 वर्षीय युवक का था जो हिन्दु था। मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नही था। मृतक सफेद टी शर्ट व काला लोवर पहने था। बाद में एसपी अभिषेक, एडिशनल एसपी और सीओ अमरदीप मौर्य भी मौके पर पहुंचे तथा जानकारी ली। कुछ देर बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और जांच की। शव की शिनाख्त नही होने पर पुलिस ने अज्ञात शव का पंचनामा भर कर पीएम के लिए भेज दिया।
उधर, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा। शव के पास से कोई कागज आदि भी नही मिली है।
....................