👉 बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे किशोर
👉 तीन की हालत गंभीर, परिजनों में मचा कोहराम
कैराना। अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार चार किशोरों को कुचल दिया। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
नगर के मोहल्ला छड़ियान गुलु निवासी जुनैद, सुफियान, शादान व एक अन्य शादान मंगलवार रात करीब दस बजे एक बाइक पर सवार होकर शामली रोड पर स्थित शुभ लग्न में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। चारों की उम्र 14 से 16 वर्ष बताई गई है। जब वह नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज के निकट पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने बाइक को अपनी चपेट में लेते हुए चारों किशोरों को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिनकी मदद से सभी घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जुनैद को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीनों अन्य किशोरों को गंभीर हालत में उपचार कराया जा रहा है।
उधर, हादसे के बाद आरोपी चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर जमा लोगों से हादसे के संबंध में जानकारी हासिल की। हादसे के बाद से परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना का कहना है कि मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पिकअप गाड़ी के नंबर की भी जानकारी जुटाई जाएगी।
...........