कैराना (शामली)। हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
नगर के मोहल्ला आलखुर्द मुल्तानियान निवासी अब्दुल रहीम (21) पुत्र इलियास नगर में ही एक निजी हॉस्पिटल में काम करता था। शुक्रवार शाम करीब पांच बजे वह शामली से बाइक द्वारा लौट रहा था। इसी दौरान हाईवे पर भूरा बाईपास फ्लाईओवर के निकट अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन लेकर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन इसके बाद भी उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी।
वहीं, हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में ले लिया। मृतक अविवाहित बताया गया है। मृतक के पिता हाजी इलियास पानीपत में एक फैक्ट्री में काम करते हैं। हादसे से परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। किस वाहन से हादसा हुआ है, यह हाईवे पर लगे कैमरों में फुटेज दिखवाई जा रही है। तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
...................