न्यायालय ने अलग-अलग मामलों में दो अभियुक्तों को सुनाई सजा

कैराना(शामली)। न्यायालय ने दो अलग-अलग मामलों में दो अभियुक्तों को सुनाई जेल में बिताई अवधि के कारावास की सजा सुनाई है।
     केस नंबर..1 थाना आदर्श मंडी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 211/2023 धारा 414 भादवि में मंगलवार को न्यायालय CJJD/FTC कैराना शामली द्वारा अभियुक्त आजाद पुत्र जमील निवासी ग्राम सिक्का थाना आदर्श मंडी जनपद शामली को धारा 414 भादवि में सुनाई जेल में बिताई गई अवधि (22.10.2023 से 28.05.2024 तक) के कारावास की सजा सुनाई है । 
     केस नंबर.. 2 थाना थानाभवन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 280/2023 धारा 414 भादवि में मंगलवार को न्यायालय CJJD/FTC कैराना शामली द्वारा अभियुक्त खालिद पुत्र कय्यूम निवासी कस्बा जलालाबाद थाना थानाभवन जनपद शामली को धारा 414 भादवि में सुनाई जेल में बिताई गई अवधि (12.08.2023 से 28.05.2024 तक) के कारावास की सजा सुनाई है ।
..................

Comments