कैराना (शामली)। कस्बे को स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में उच्च रैंकिंग प्राप्त कराने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित करने हेतु स्वच्छता ब्रांड अंबेसडर के रूप में कैरानावासी मेहरबान अली व संजीव कुमार को नामित किया गया।
कस्बे को स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में उच्च रैंकिंग प्राप्त कराने के लिए नगर पालिका परिषद कैराना की ओर से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित करने हेतु स्वच्छता ब्रांड अंबेसडर के रूप में समाजसेवी मेहरबान अली व संजीव कुमार को नामित किया गया।
शुक्रवार को नगर पालिका परिषद कैराना के सभागार कक्ष मे पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी, सभासदों एवं पालिका कर्मियों द्वारा स्वच्छता ब्रांड अंबेसडर मेहरबान अली व संजीव कुमार को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी ने नगरवासियों से कस्बे को स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की उच्च रैंकिंग में नंबर एक लाने में सहयोग करने की अपील की।
...............