कैराना (शामली)। दो स्थानों पर चोरी की घटनाओं में पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी के सामान व नकदी सहित गिरफ्तार किया है।
19 दिसंबर 2023 को मोहल्ला आलकलां में स्थित टावर से दो डिवाइस चोरी की गई थी। इसके अलावा 6/7 मई की रात में मोहल्ले में ही पेट्रोल पंप के निकट आढ़त कारोबारी के कार्यालय के ताले तोड़कर नकदी व सामान चुराया गया था। दोनों घटनाओं में पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए थे। बुधवार को पुलिस ने दोनों घटनाओं में अमित उर्फ सुमित निवासी मोहल्ला आलकलां व सरताज निवासी मोहल्ला रेतावाला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से आढ़त कारोबारी के यहां से चुराई गई एलईडी, एक वाईफाई रूटर, एक रूम हीटर व चोरी के सामान विक्रय से प्राप्त दो हजार रुपये की नकदी बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।
...........