भगवान परशुराम जयंती पर हवन—भंडारे का आयोजन

कैराना। नगर के प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई। इस अवसरर पर हवन करने के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया।
   शुक्रवार को अक्षय तृतीया एवं परशुरम जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। नगर के प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर परिसर में हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामली से आए मुख्य अतिथि विजय कौशिक ने बताया कि अक्षय तृतीया पर फैली बुराइयों का सर्वनाश करने और नकारात्मक शक्तियों के अंत के लिए भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। उन्होंने कहा कि हमेशा सभी को उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए।
     वहीं, आयोजित हवन यज्ञ में श्रद्धालुओं द्वारा आहुतियां दी गई। बाद में ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया। भंडारे में कढ़ी चावल, पूरी, आलू की सब्जी, खीर आदि का प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर पंडित स्वराज शर्मा, डॉ. शिवदत्त, वीनू पंडित, मास्टर ओमकार शर्मा, अश्वनी शर्मा, अंकुर भारद्वाज, पंडित वरुण कौशिक, विक्की शर्मा, सुशील शर्मा, निशांत शर्मा, अभिषेक भारद्वाज, मनीष भारद्वाज व विनय शर्मा एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
..............
Comments