पालिका ने रेस्क्यू कर बछड़े की बचाई जान


कैराना (शामली)। नगर पालिका परिषद की टीम ने तालाब में फंसे गोवंशीय बछड़े का रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई।
   मंगलवार को एक गोवंशीय बछड़ा नगर के नवाब तालाब में पहुंच गया। जहां वह दलदल में फंस गया। मामले की सूचना नगर पालिका परिषद कैराना को दी गई, जिस पर जेसीबी मशीन चालक मेहरबान अली टीम के साथ मौके पर पहुंचा। टीम ने कुछ ही देर में रेस्क्यू करते हुए बछड़े को सकुशल बाहर निकाल लिया। लोगों ने नगर पालिका के कार्य की प्रशंसा की है।
................................
Comments