शामली। समर कैंप में पहले दिन बच्चों ने पर्यावरण मित्र बनकर धूम मचाई ।
शासन के आदेश के अनुरूप 28 व 29 जून को सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जाना है।
शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय लिलौन जनपद शामली में समर कैंप के पहला दिन बच्चों को शहीद पार्क का भ्रमण कराया गया। गांव के वरिष्ठ नागरिक जसबीर सिंह द्वारा फीता कटकर समर कैंप का उद्घाटन किया गया। बच्चो को शहीद पार्क लिलौन का महत्व बताया गया तथा बताया गया की गांव के शहीद हुए जवानों की स्मृति में शहीद पार्क बनाया गया है। इसके उपरांत बच्चो ने प्रकृति की गोद में बैठकर चित्र बनाए तथा अध्यापकों द्वारा उन्हें पर्यावरण का महत्व बताया गया। तत्पश्चात बच्चो में अलग-अलग प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। तथा सभी बच्चो ने पूरे आनंद के साथ झूले झूले और समर कैंप का लाभ उठाया। समर कैंप का उद्देश्य अभिभावकों और बच्चो को ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय के साथ आनंदमय परिवेश प्रदान करना था।
...................