कैराना (शामली)। नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी कंडेला मंडल की एक बैठक नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में कलस्यान चौपाल कैराना पर मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें कलस्यान खाप के चौधरी रामपाल सिंह, मंडल उपाध्यक्ष नेत्रपाल एडवोकेट, अर्पित कुमार खुरगान, डॉक्टर रफल सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य उस्मान चौधरी जहांनपुरा, अरशद मंडल महामंत्री, रवि आर्य, संजय कश्यप, शक्ति केंद्र संयोजक अंकुर शर्मा, रामफल, जय कुमार कश्यप मलकपुर व फरमान प्रधान अलीपुर सहित आदि कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे ने आपस में मिठाई खिलाई और खुशी का इजहार किया।
.............