कैराना (शामली)। पालिका प्रशासन ने कस्बे के वार्ड सभासद एवं समाजसेवी 11 लोगों को कावड़ मेला प्रभारी नियुक्त किया है।
मंगलवार को नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया है कि सर्वश्री शगुन मित्तल एडवोकेट सभासद वार्ड-15, सागर गर्ग, महबूब अली सभासद वार्ड 09, रईस अहमद सभासद वार्ड 11, डा० बलवान, हाजी हारून सभासद वार्ड 10, तौसीफ अहमद सभासद वार्ड 02, राजपाल सिंह सभासद वार्ड 04, राशिद अहमद सभासद वार्ड 05, मौ० सालिम व इन्तजार अहमद को कांंवड मेला 2024 को सकुशल सम्पन्न बनाये जाने के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद कैराना का कावड मेला प्रभारी नियुक्त किया जाता है। जिसमें आपके द्वारा कांंवड मेला 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कांंवड मेला डयूटी पर लगे पालिका कर्मचारियों का मार्गदर्शन करते हुए व्यवस्था कराना तथा उनको समय-समय पर दिशा-निर्देश दिये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि उक्त कार्य अति महत्त्वपूर्ण एवं संवेदनशील सेवा कार्य है। मानवीय दृष्टि से इसमें समपर्ण एवं निष्ठा से कार्य व समय देने की आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि आप सभी अपनी देखरेख में कांंवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित करें।
...........................