वृक्षारोपण कर धरा को हरा-भरा बनाने का संकल्प

कैराना (शामली)। नगर पालिका ने एक दिवसीय वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण कर धरा को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया है।
     शनिवार को शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार एक दिवसीय वृहद वृक्षारोपण महोत्सव के अवसर पर नगर पालिका परिषद कैराना द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन शामली-पानीपत रोड पर शामली की ओर स्थित बाईपास के निकट किया गया। इस दौरान जीवन में पेड़-पौधों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और धरा पर अधिक से अधिक पेड़-पौधे रोपित कर उनकी देखभाल करने का आह्वान किया गया। 
   पालिका के अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप ने  कहा कि सभी का दायित्व बनता है कि पौधों की देखरेख हो, क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि पौधे लगा दिए जाते हैं, लेकिन उनकी देखरेख नहीं होती है और वे पौधे सूख जाते हैं। उन्होंने पेड़-पौधें की रक्षा करने का आह्वान किया है।             
       वृक्षारोपण के दौरान शमशाद अहमद अंसारी पालिकाध्यक्ष, योगेश कुमार अवर अभियंता सिविल, शाकिर हुसैन कर अधीक्षक, जैगम हुसैन कार्यालय अधीक्षक, इरशाद अली निर्माण लिपिक, तासीम अली जल कल लिपिक, इनाम हसन गृहकर लिपिक, रविंद्र कुमार सफाई लिपिक, रविकांत योजना लिपिक व मोहम्मद असलम स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक सहित अन्य पालिकाकर्मी आदि मौजूद रहे।
........................
Comments