पालिका द्वारा कांवड़ शिविर के बाहर तिरंगा झालर व लाइट डेकोरेशन की व्यवस्था
👉 कस्बे के पब्लिक इंटर कॉलेज में शिवभक्त कांवड़ियों के लिए शिविर लगाने की तैयारियां शुरू 

कैराना(शामली)। कांवड़ मेले को लेकर कस्बे के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग शामली रोड पर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिवभक्त कांवड़ियों के रुकने हेतु एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। समाजसेवी व सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने बताया कि कांवड़ मेले को लेकर पब्लिक इंटर कॉलेज कैराना में एक शिविर का आयोजन करने हेतु तैयारियां शुरू कर दी गई है, मंगलवार को शिवभक्तों के रुकने के लिए पब्लिक इंटर कॉलेज कैराना में शिविर लगा दिया जाएगा। वहीं, बुधवार को कांवड़ शिविर का शुभारंभ किया जायेगां।
        उधर,नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी एवं अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप के संयुक्त निर्देशन में रविवार को प्रकाश लिपिक मोहम्मद असलम के नेतृत्व में कस्बे की पब्लिक इंटर कॉलेज में लगने वाले का कांवड़ शिविर के बाहर शामली रोड पर तिरंगा झालर व लाइट डेकोरेशन की व्यवस्था की गई है। जिससे की कांवड़ शिविर तिरंगा झालर व लाइट डेकोरेशन से जगमग जगमगाता नजर आएं।
...................
Comments