छात्र वारिस अली का प्रांतीय खेल प्रतिस्पर्धा में चयन

कैराना(शामली)। क्षेत्र के जहानपुरा गांव के अध्यापक के बेटे ने दो गोल्ड तथा एक रजत पदक जीतकर घर-परिवार, गांव तथा कॉलेज का मान बढ़ाया। 
      मंडलीय खेल प्रतियोगिता विगत 18 जुलाई 2024 को लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में आयोजित हुई प्रतिस्पर्धा में मंडल के तीनो जिले शामली, सहारनपुर तथा मुजफ्फरनगर के लगभग 150 छात्रों ने प्रतिभा किया। कैराना से लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 14 छात्रों ने लंबी-ऊंची कूद तथा दौड़ में प्रतिभाग किया। प्रतिभाग लेने वाले छात्रों में वारिस अली पुत्र मास्टर शमीम निवासी ग्राम जहानपुरा नें 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, लंबी कूद में प्रथम स्थान तथा छात्र वारिस अली पुत्र मास्टर शमीम निवासी ग्राम जहानपुरा नें 600 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर दो स्वर्ण पदक तथा एक रजत पदक अपने नाम किया।
        वारिस अली पुत्र मास्टर शमीम निवासी ग्राम जहांनपुरा का चयन प्रांतीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ। इसी प्रकार अन्य छात्रों में समीर ऊंची कूद में द्वितीय स्थान,100 मी दौड़ में आशीष द्वितीय स्थान तथा अंडर 17 में लक्षित ने ऊंची कूद में द्वितीय स्थान,अभिषेक लंबी कूद में तीर्थ स्थान,अभिनव 3000 मीटर में तृतीय स्थान, सोनू 3000 मीटर में तृतीय स्थान, तथा अंडर-19 में शब्बू ऊंची कूद में तृतीय स्थान, व आशीष 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर रहे।
       प्रतियोगिता के दौरान शिक्षक रविंद्र कुमार चौहान ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। प्रबंधक डॉ राजेंद्र कुमार तथा प्रधानाचार्य सुशील कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता व नगर पालिका परिषद कैराना के सभासद शगुन मित्तल सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में छात्रों को पदक पहनकर सम्मानित किया। 
      इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इस बड़ी उपलब्धि पर पूरा विद्यालय तथा कस्बा व गांव में खुशी का माहौल था।
       वहीं, दूसरी और ग्राम जहांनपुरा में भी ग्राम वासियों नें छात्र वारिस अली पुत्र मास्टर शमीम निवासी ग्राम जहांनपुरा का पूर्व ग्राम प्रधान एंव वर्तमान चेयरमैन सहकारी संघ चौधरी ज़नाब अली के  नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामवासियों नें छात्र का स्वागत करते हुए उसका उत्साह वर्धन किया वहीं पूर्व ग्राम प्रधान तथा सहकारी संघ कैराना चेयरमैन चौधरी ज़नाब अली नें गांव के अन्य छात्र-छात्राओं से भी मन लगाकर पढ़ाई करनें के साथ-साथ खेलों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंनें की अपील की इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें।
...................
Comments