काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पथिक युवाओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि




👉 काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर व्याख्यान एवम भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, उमंग चौधरी प्रथम, शुभम चौधरी द्वितीय एवं हिमानी चौधरी ने तृतीय स्थान किया प्राप्त 
कैराना(शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर महाविद्यालय की इतिहास परिषद् और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के संयुक्त तत्वावधान में काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों की भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका एवम महत्व विषय पर व्याख्यान एवम् भाषण प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया जिसमें छात्र एवम् छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की गई। 
       महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार अग्रवाल सहित प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भारत के महान क्रांतिकारियों की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई व शहीदों को नमन किया गया। 
       छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि भारत का इतिहास गौरवशाली रहा है प्रत्येक युवा इतिहास से प्रेरणा लेकर कर्तव्य पथ पर अपने पूर्ण मानयोग से चलकर राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण योगदान प्रदान करें।
       कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ संदीप कुमार विभाग प्रभारी इतिहास ने छात्र-छात्राओं को भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले वीर शहीदों की विचारधारा एवं उनके योगदान पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला तथा छात्र-छात्राओं के प्रश्नों एवम जिज्ञासाओं का समाधान किया।
     विशिष्ट वक्ता डॉ दीपक कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास ने छात्र-छात्राओं काकोरी ट्रेन एक्शन से संबंधी महत्वपूर्ण घटनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
        डॉ डॉली कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई ने छात्र-छात्राओं को युवा क्रांतिकारियों के जीवन एवम कार्यों से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं को साझा किया।
       काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें निर्णायक मंडल के रूप में डॉ उत्तम कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान, डॉ नीतू त्यागी असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी एवं डॉ दीपक कुमार,असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास ने अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।
     भाषण प्रतियोगिता में उमंग चौधरी ने प्रथम स्थान, शुभम चौधरी ने द्वितीय स्थान तथा हिमानी चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही गत बृहस्पतिवार को आयोजित निबंध एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का गरिमापूर्ण समापन हो गया।
.....................................
Comments