👉 अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु आयोजित हुई बैठक
कैराना। माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शामली के निर्देशों के अनुपालन में आगामी माह राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर 2024 के आयोजन में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु आज बुधवार को समय सायं 04:00 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शामली द्वारा श्रीमती सीमा वर्मा नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) शामली की अध्यक्षता में की गयी।
जिसमें श्रीमती प्रतिभा प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली, अधिशासी अभियन्ता शामली रामेन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी कैराना समीर कुमार कश्यप व प्रभारी अधिशासी अभियन्ता कांधला श्रीमती शीतल गुप्ता, ट्रैफिक पुलिस उ०नि० कुन्दन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी शामली प्रतिनिधि सुदेश भाटी व उप अग्रणी जिला प्रबन्धक रवि चोपड़ा तथा पंजाब नेशनल बैंक व अन्य बैंकों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के बारे में उपस्थित पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया तथा लोक अदालत के बारे में बताते हुए कहा कि लोक अदालत के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विवादों को सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण कराये जाने के लिये वैकल्पिक मंच प्रदान करना है। लोक अदालत में चालानी वाद, राजस्व सम्बन्धी वाद, श्रम सम्बन्धी वाद, टेलीफोन सम्बन्धी वाद, भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी मामले, आपदा राहत वाद, आयकर वाद, नगर निगम/नगर पालिका अधिनियम, उपभोक्ता फोरम वाद से सम्बन्धित मामले, विद्युत एवं जल कर से सम्बन्धित मामले तथा सभी प्रकार के शमनीय प्रकृति के आपराधिक मामलो का निस्तारण अन्तिम रूप से कराया जा सकता है।
बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो का निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु अपना योगदान प्रदान करने हेतु कहा गया।
............