कन्नौज। कन्नौज के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं सपा नेता रहे नवाब सिंह की सहयोगी एवं रेप पीड़िता की बुआ को कन्नौज पुलिस ने आज सुबह 5 बजे तिर्वा से गिरफ्तार कर लिया। सीओ (सदर) कमलेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस के अनुसार बुआ ही रेप पीड़िता को नवाब सिंह के पास लेकर गई थी तथा उसका नवाब सिंह से कई वर्षों से संबंध था। यहां बताते चलें कि जिस रात पुलिस ने दबिश देकर नवाब सिंह को गिरफ्तार किया था उस समय बुआ नवाब सिंह के पास ही बैठी थी।
नाबालिग ने आरोप लगाया था कि जब नवाब सिंह ने वारदात को अंजाम दिया था, उस समय कमरे के बाहर उसकी बुआ भी मौजूद थी और उसने बचाने के लिए कई बार आवाज भी लगाई थी, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की। पीड़िता के इसी बयान के बयान के बाद पुलिस ने बुआ को इस मामले में सह-आरोपी बनाया था। इसके बाद बुआ फरार हो गई थी।
..........................