बच्चों ने धारण किया कान्हा का वस्त्र, छाया उल्लास
कैराना (शामली)। क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर बच्चों ने कान्हा का वस्त्र धारण किया। इस दौरान उल्लास छाया रहा।
   सोमवार को क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खासा उत्साह बच्चों में देखने को मिला। बच्चों ने कान्हा का वस्त्र धारण किया।
…......................
Comments